Suicide

खामगांव. तहसील के अकोली निवासी प्रविण ज्ञानेश्वर मुजमले ने हाल ही में खेत में पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी की. प्रविण के परिजनों के नाम पर ४ एकड़ खेती है. परिवार में 10 लोग हैं. खेती की नाउपज व कर्ज

Loading

खामगांव. तहसील के अकोली निवासी प्रविण ज्ञानेश्वर मुजमले ने हाल ही में खेत में पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी की. प्रविण के परिजनों के नाम पर ४ एकड़ खेती है. परिवार में 10 लोग हैं. खेती की नाउपज व कर्ज के बोज तले दबे होने के कारण उसने खुदकुशी करने की बात बताई जाती है. इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने मुंडन कर भाजपा सरकार के किसान विरोधी नीति का विरोध किया. साथ ही मुरदाबाद के नारे लगाये.

पूर्व विधायक सानंदा ने दी सांत्वना
पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा ने अकोली जा कर मृतक प्रविण के परिजनो कों सात्वंना दी. साथ ही सरकार प्रविण के परिजनों को ४० लाख की आर्थिक मदद कर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. इस मांग का ग्रामीणों ने समर्थन किया. इस संदर्भ में कांग्रेस की और से प्रयास करने का अभिवचन दिया. साथ ही प्रविण मुजमले के बहन की शादी की जिम्मेदारी सानंदा परिवार व कृषि उपज मंडी की और से सामूहिक रूप से उठाने का आश्वासन दिया.