विदर्भ की 3 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान

अकोला/बुलढाना/ खामगांव. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अकोला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ. चुनाव में इस बार 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिसमें भाजपा के एड. संजय

Loading

अकोला/बुलढाना/ खामगांव. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अकोला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ. चुनाव में इस बार 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिसमें भाजपा के एड. संजय धोत्रे, कांग्रेस के हिदायत पटेल, वंचित बहुजन आघाड़ी के एड. प्रकाश आम्बेडकर, बसपा के बी. सी. कांबले, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के अरुण वानखडे, बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रवीणा भटकर तथा निर्दलीय ‍उम्मीदवार गजानन हरणे, मुरलीधर पवार, अरुण ठाकरे, प्रवीण कौरपुरिया और सचिन शर्मा का समावेश है.

गुरुवार की सुबह 7 बजे कुल 2,085 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया का कार्य शुरू हुआ. शाम 5 बजे तक 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को मिलाकर 5,47,933 पुरुष और 4,70,934 महिला तथा अन्य 6 कुल मिलाकर 10,18,873 मतदाताओं ने अपने वोट डाले जिसका प्रतिशत कुल मिलाकर 54.45 प्रतिशत रहा. एक्का दुक्का घटनाओं को छोड़कर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक हुई. अकोला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2,085 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया गया. कुल 18,61,759 में से पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,64,391 और महिला मतदाताओं की संख्या 8,97,380 है. अन्य 48 विशिष्ट मतदाता है.

बुलढाना में 57.8 प्रश मतदान
बुलढाना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक करीब 57.8 प्रश मतदान हुआ. चुनाव मैदान में खड़े शिवेसना के प्रतापराव जाधव, राकां प्रत्याशी डा.राजेंद्र शिंगणे, वंचित आघाड़ी प्रत्याशी बलिराम सिरस्कार, बसपा प्रत्याशी अ.हफीज, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी प्रताप पाटिल, निर्दलीय प्रत्याशी अनंता दत्ता पुरी, शांताबाई गजानन उत्तम, दिनकर सांबारे, प्रवीण मोरे, विकास नांदवे, विजय मसानी, वामनराव आखरे सहित कुल १२ उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. सुबह से दोपहर १ बजे तक 3४.२१ प्रतिशत हुआ था. सुबह १० बजे विधायक आकाश पुंâडकर समेत परिजनों ने स्थानीय नप शाला क्र.१२ के मतदान केंद्र पर मतदान किया.

खामगांव में 316 मतदान केंद्र
खामगाव निर्वाचन क्षेत्र में 3१६ मतदान केंद्र पर मतदान हुआ जिसके लिए १,२६४ कर्मी नियुक्त किए गए थे. सुरक्षा के लिए ६५० पुलिस कर्मी तैनात थे. हर मतदान केंद्र पर १ केंद्र अध्यक्ष, १ सहायक केंद्र अध्यक्ष, २ मतदान अधिकारी सहित ४ कर्मी नियुक्त किए गए थे. मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गयी थी. खामगांव शहर के शिवाजी वेस इलाके के नप शाला क्र.3 के मतदान केंद्र क्र.१६७ पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने से कुछ देर तक मतदान प्रक्रिया रुकी थी. वहीं मेहर तहसील के डोणगांव मतदान केंद्र पर सुबह अचानक ईवीएम में खराबी आ गई. यह मशीन दुरुस्त करते समय कर्मी से गलती से बटन दबाए जाने पर किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले यह बात उजागर हुई.

अमरावती में 55.43 प्रश मतदान
ससी रिजर्व अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार 18 अप्रैल को हुए मतदान का प्रतिशत 55.43 प्रश रहा. चुनाव मैदान में कुल 24 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमें शिवसेना-भाजपा व रिपाई (आ) के प्रत्याशीआनंदराव विठोबा अडसूल, राष्ट्रवादी कांग्रेस-कांग्रेस, रिपाई (गवई), स्वाभिमानी शेतकरी संगठन समेत महाआघाड़ी पुरस्कृत युवा स्वाभिमान पार्टी से निर्दलीय नवनीत रवि राणा, वंचित बहुजन आघाड़ी उम्मीदवार गुणवंत सुदामराव देवपारे, बसपा-सपा से अरूण मोतीराम वानखडे, विनोद मिलिंद गाडे (आंबेडकरवादी रिपब्लिकन पार्टी), नरेंद्र बाबूलाल कठाणे (राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी), निलिमा नितिन भटकर (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया), नीलेश आनंदराव पाटील (आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया), पंचशीला विजय मोहोड (बहुजन मुक्ति पार्टी), राजू महादेव सोनोने (बहुजन महापार्टी), संजय हिरामण आठवले (बहुजन महापार्टी), अनिल नामदेवराव जामनेकर (निर्दलीय), अंबादास श्यामराव वानखडे (नर्दिलीय) मैदान में है. जिसमें 4 प्रमुख उम्मीदवारों में टक्कर हो रही है.