संग्रामपुर. जिला राजस्व प्रशासन के दस्ते ने शनिवार की दोपहर तहसील के चार गांवों में छापामार कार्रवाई कर १,६१० ब्रास रेती जब्त की. इस कार्रवाई से रेती तस्करों में खलबली मची है. कड़कती तेज धूप में

Loading

संग्रामपुर. जिला राजस्व प्रशासन के दस्ते ने शनिवार की दोपहर तहसील के चार गांवों में छापामार कार्रवाई कर १,६१० ब्रास रेती जब्त की. इस कार्रवाई से रेती तस्करों में खलबली मची है.

कड़कती तेज धूप में दोपहर 3 बजे के दौरान निवासी जिलाधिकारी प्रेमसिंह दुबे तहसील में दाखिल हुए. सबसे पहले देऊलगांव में छापा मारकर अवैध रुप से जमा किया. १,४८० ब्रास का रेती का टीला जब्त किया. इसी तरह टाकली गांव में २० ब्रास, आस्वाद गांव में 3० ब्रास व खिरोडा विश्रामगृह के पास से ८० ब्रास, पातुर्डा में २० ब्रास ऐसा कुल मिलाकर १,६१० ब्रास रेत कर टीला जब्त कर सील किया गया. जिसकी कींमत २० लाख बतायी जाती है. यह कार्रवाई जिलाधिकारी डा. निरुपमा डांगे के मार्गदर्शन में की गयी. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई की तहसील प्रशासन को भनक भी नहीं थी.