अवैध रूप से रेती ढोने पर टैक्टर चालक, मालक के खिलाफ मामला दर्ज

संग्रामपुर. तहसील के पेसोडा शिवार में रविवार की सुबह ७ बजे तहसीलदार के आदेश अनुसार पटवारी लक्ष्मण धुले, मंडल अधिकारी गजानन राउत, कवठल भाग १ के पटवारी गजानन चव्हाण, खिरोडा पटवारी कैâलास जगताप,

Loading

संग्रामपुर. तहसील के पेसोडा शिवार में रविवार की सुबह ७ बजे तहसीलदार के आदेश अनुसार पटवारी लक्ष्मण धुले, मंडल अधिकारी गजानन राउत, कवठल भाग १ के पटवारी गजानन चव्हाण, खिरोडा पटवारी कैâलास जगताप, पेसोडा के कोतवाल संजय पुंडे गश्त पर थे. इस वक्त उन्हें एक विना नंबर के टैक्टर व्दारा अवैध रूप से रेती ढोने की जानकारी मिली. जिसमें १ ब्रास रेती थी. इस वक्त चालक को राजस्व कर्मियों ने रॉयल्टी के बारे में पूछताछ की. तब उसके पास रॉयल्टी नहीं थी. इस वक्त टैक्टर चालक योगेश उर्फ शंकर हरिभाऊ इंगले निवासी चांगेफल बु. के समेत टैक्टर को तामगांव पुलिस थाने में ले जा रहे थे. दरमियान पेसोडा फाटे पर टैक्टर मालिक दत्ता शेषराव अवचार निवासी चांगेफल बु. ने राजस्व अधिकारी, कर्मियों से विवाद किया व टैक्टर को भगाकर ले गए. इस मामले में पटवारी लक्ष्मण धुले की शिकायत पर तामगांव पुलिस ने टैक्टर चालक व मालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.