कुएं सुधारने के लिए किसानों को दें अनुदान

खामगांव. अकाल की स्थिति होने के कारण सभी ओर जल किल्लत की समस्या निर्माण हुयी है. जहां लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है वहीं पशु पक्षियों के भी बुरे हाल हो रहे हैं. वन्य प्राणी पानी की खोज

Loading

खामगांव. अकाल की स्थिति होने के कारण सभी ओर जल किल्लत की समस्या निर्माण हुयी है. जहां लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है वहीं पशु पक्षियों के भी बुरे हाल हो रहे हैं. वन्य प्राणी पानी की खोज में जंगल के समीप वाले खेतों के कुएं की ओर दौड़ लगा रहे हैं. कई खेतों में कुएं का पानी जमीन लेवल पर चले जाने के कारण वन्य प्राणी पानी की आस में कुए में छलांग लगाते हैं या तो गिर जाते है. जिससे उनकी मौत हो जाती है. हाल ही में ऐसी घटनाएं जिले में हो चुकी है. इसलिए सरकार किसानों को कुएं सुधारने के लिए तुरंत अनुदान दें ताकि कुएं की दुरुस्ती होने पर वन्यप्राणीयों के प्राण बचाने में सहाय्यता हो. साथ ही किसानों की सुरक्षा के हित में होगा. ऐसी मांग पूर्व विधायक नानाभाऊ कोकरे ने राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को एक निवेदन सौंप कर हैं.