murder

सिंदखेडराजा. सुबह पांच बजे टहलने के लिए गई तहसील कार्यालय में काम करने वाली महिला कर्मचारी पर अज्ञात आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में महिला कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे उपचार के

Loading

सिंदखेडराजा. सुबह पांच बजे टहलने के लिए गई तहसील कार्यालय में काम करने वाली महिला कर्मचारी पर अज्ञात आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में महिला कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे उपचार के लिए जालना रेफर किया गया. इस घटना से परिसर में खलबली मची है.

काम के बदले मांगती थीं मुआवजा
तहसील कार्यालय में सेतु लिपीक पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी संगिता वाघ व तहसीलदार मुजावर दोनों के नाम तहसीलदार संतोस कणसे को एक लिखित शिकायत भेजी गई है. इस शिकायत में कहा गया है कि, दोनों महिला कर्मचारी अपना काम ठीक से नहीं करती जिसके कारण नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. काम को पूरा करने के लिए महिला कर्मचारी मुआवजे की मांग करती है, मुआवजा नही देने पर काम करना टाल देती है. इन महिला कर्मचारियों के टेबल बदल दिए जाए यह मांग ज्ञापन द्वारा अक्षय केलकर नामक व्यक्ति ने आठ दिन पूर्व की थी. इस मामले में तहसीलदार

कणसे ने कर्मचारी वाघ का टेबल बदल दिया लेकिन यह चार्ज किसी अन्य कर्मचारी ने नहीं लिया. निवासी नायब तहसीलदार मुजावर का टेबल बदलने के अधिकार आयुक्त को ही है जिसके कारण उनका टेबल नही बदला गया. वाघ पर हुआ हमला निजी कारणों से किया गया है या प्रशासन के कामकाज को लेकर हुआ है इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. पुलिस ने इस दौरान नगरपालिका परिसर में लगाए हुए सभी सीसीटीवी कैमेरों की जांच कर रही है. इस सिलसिले में पुलिस कार्रवाही जारी है.