To remove the shortage of fodder, jaggery weighed in the guarding institution
File Photo

खामगाव. गोवंश हत्या प्रतिबंध कानून पर प्रभावी अमल करने की मांग विश्व हिंदु परिषद - बजरंग दल की ओर से एसडीओपी व शहर पुलिस स्टेशन थानेदार इनकी ओर एक निवेदन व्दारा की गयी है. निवेदन में कहा है की,

Loading

खामगाव. गोवंश हत्या प्रतिबंध कानून पर प्रभावी अमल करने की मांग विश्व हिंदु परिषद – बजरंग दल की ओर से एसडीओपी व शहर पुलिस स्टेशन थानेदार इनकी ओर एक निवेदन व्दारा की गयी है.

निवेदन में कहा है की, गोवंश हत्या प्रतिबंध कानून पर प्रभावी अमल कर अवैध रुप से होनेवाली गो तस्करी, गोवंश हत्या, निर्दयता से यातायात संदर्भ में कार्रवाई की जाने की मांग को लेकर इससे पुर्वही एएसपी इन्हें निवेदन दिया गया था. किंतु अभी भी कइ पुलिस थाने के सीमा में गोवंश की तस्करी व हत्या की जा रही है. पुलीस थाने की सीमा में आनेवाले कृषि उपज मंडी के सभापति व संचालक को नोटिस देकर गोवंश खरीदी बिक्री संदर्भ में किसानों को दाखिला दिया जाए. जो भी बीट में गोवंश तस्करी या हत्या का मामला सामने आने पर बीट जमादार के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ऐसी मांग भी की गयी है.