खामगांव में झमाझम बारिश

खामगांव. शहर परिसर में बुधवार की रात को ११ बजे के दौरान झमाझम बारिश हुई. करीबन १ घंटा ७०.६ मिलीमीटर बारिश होने की जानकारी कृषि उपज मंडी व्दारा दी गयी है. इस वर्ष अब तक कुल १3९.६ मिमी बारिश हुई.

Loading

खामगांव. शहर परिसर में बुधवार की रात को ११ बजे के दौरान झमाझम बारिश हुई. करीबन १ घंटा ७०.६ मिलीमीटर बारिश होने की जानकारी कृषि उपज मंडी व्दारा दी गयी है. इस वर्ष अब तक कुल १3९.६ मिमी बारिश हुई. मानसून देरी से आने के कारण किसान आसमान की ओर टकटकी लगाकर बैठे थे. ऐसे में झमाझम बारिश होने से उन्हें राहत मिली है. साथ ही बुआई का काम शुरू हो चुका है.

मूसलधार बारिश के कारण नदी, नालों को बाढ़ आयी. जो पिछले 3 सालों में कभी दिखाई नहीं दी. विधायक आकाश फुंâडकर की पहल से खामगांव निर्वाचन क्षेत्र में जलयुक्त शिवार योजना के तहत बने २५ से 3० नए तालाब बनाए गए थे. जो बारिश के पानी से लबालब भरे है. साथ ही नेशनल हाईवे के चौडाईकरण के लिए लगने वाला गौण खनिज नदी, नाले, प्रकल्प व तालाबों का गहराईकरण किया गया था. इसका भी लाभ बारिश का पानी जमा होने से मिला है.