प्रथम वर्ष पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रक्रिया की अवधी बढाई

खामगांव.राज्य के तकनीकी शिक्षा संचालनालय के निर्देश अनुसार प्रथम वर्ष पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए छात्रों को आनलाईन रजिस्ट्रेरशन, डाक्युमेंट वेरीफिकेशन और एफ सी कन्फर्मेशन के लिए २६ जून तक अवधि

Loading

खामगांव. राज्य के तकनीकी शिक्षा संचालनालय के निर्देश अनुसार प्रथम वर्ष पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए छात्रों को आनलाईन रजिस्ट्रेरशन, डाक्युमेंट वेरीफिकेशन और एफ सी कन्फर्मेशन के लिए २६ जून तक अवधि दी गई थी. किंतु दसवी उत्तीर्ण छात्रों को सरकारी कार्यालय से समय पर कागजात नही मिल सके. साथ ही ग्रामीण इलाके के छात्रों को इस अवधि के बारे में जानकारी नही थी. जिस कारण छात्र इस अवधि में प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके. इसलिए तंत्र शिक्षा संचालनालय के संचालक अभय वाघ ने हाल ही में यह अवधी 3 जुलाई तक बढ़ाने के निर्देश दिये है. प्रवेश लेने इच्छुक छात्र इस अवसर का लाभ उठाएं ऐसा आवाहन सिध्दी विनायक टेक्निकल कैम्पस के प्राचार्य पराग कोल्हे इन्होने किया है.