स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन व सत्कार सम्मेलन

चिखली. स्थानीक ऋणानुबंध समाज विकास संस्था चिखली की ओर से आरक्षण के जनक राजर्षी शाहू महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में 30 जून की सुबह 11.00 बजे शिवाजी महाविद्यालय चिखली में स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन व

Loading

चिखली. स्थानीक ऋणानुबंध समाज विकास संस्था चिखली की ओर से आरक्षण के जनक राजर्षी शाहू महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में 30 जून की सुबह 11.00 बजे शिवाजी महाविद्यालय चिखली में स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन व सत्कार सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के उद‍्घाटक के रूप में डा. दिलीप भुजबल पाटिल, जिला पुलिस अधीक्षक बुलढाना, सत्कारमूर्ति अर्चना पंढरी वानखडे – IAS परीक्षा उत्तीर्ण, अध्यक्ष प्रा.डा. निलेश गावंडे, प्राचार्य स्व. भास्करराव शिंगणे महाविद्यालय साखरखेर्डा, प्रमुख मार्गदर्शक आयुक्त समाज कल्याण अमरावती के विजय साळवे, आंबेडकर विधी महाविद्यालय मुंबई के प्राचार्य एड.जयमंगल धनराज, दीपस्तंभ स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन केंद्र बुलढाना के डा. नितिन जाधव की विशेष उपस्थिति में अजितकुमार येळे – तहसीलदार चिखली, आदि उपस्थिति में स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन व सत्कार सम्मेलन हुआ.

स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों को उक्त मान्यवरों का मार्गदर्शन का लाभ लेने का आवाहन आयोजन समिति की ओर से प्रा. पी. जी. सवडतकर, एड. दिनेश जपे, एड. सि.पी. इंगळे, प्रशांत डोंगरदिवे, बाबा खान, सचिन पाटिल, रोहण गीरणारे पाटिल, सुशिलकुमार राऊत, डा. आतीष सोनटक्के, विकास कस्तुरे, प्रमोद वायाळ, जुनेद , आवेस , तारीक शेख, चंद्रकांत कुळकर्णी, विलास जावळे, रामेश्वर मोरे, सतीष पैठणे, विशाल गवई, रवि मगर, नितीन इंगळे, देवानंद वानखेडे, अमोल वानखेडे ने किया है.