किसानों की संपूर्ण कर्ज माफ करें

किनवट. किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, फसल बीमा समेत अन्य मांगों को लेकर किनवट तहसील कांग्रेस की ओर से उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. तत्पश्चात उपविभागीय अधिकारी के

Loading

किनवट. किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, फसल बीमा समेत अन्य मांगों को लेकर किनवट तहसील कांग्रेस की ओर से उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. तत्पश्चात उपविभागीय अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

कांग्रेस ने कहा कि किसानों का संपूर्ण कर्जमाफी का लाभ भी नहीं मिलने से बैंक नया कर्ज भी नहीं दे रही. बैंकों से कर्ज तत्काल वितरण करने, फसल बीमा समेत अन्य मांगों की ओर सरकार से तत्काल ध्यान देने की मांग की गई. धरना में तहसील कांग्रेस अध्यक्ष के सूर्यकांत रेड्डी, शहर अध्यक्ष व्यंकटराव नेम्मनिवार, प्रो. किशनराव किनवटकर, के.मुर्ती, नारायणराव सिडाम, सोपानराव केंद्रे, माधवराव मरसकोल्हे, शेख चांद, तुकाराम बोनगिर, नागोराव पाटिल, गिरीश नेम्मानिवार, स्वामी नुतनपेल्लीवार, पार्षद अभय महाजन, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कराले, सुरेखा काले, शेख शहनाज, जव्वाद आलम, माधव खेडकर, सत्तार खिच्ची, फारूख चव्हाण, लक्ष्मीपति दोनपेल्लीवार, शंकर पोटपेलले, मधुकर मोरे सहित युवक कांग्रेस एन.एस.यु.आय. अल्पसंख्यक, सेवादल पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे.