बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की हालत

धामनगाव बढ़े. ग्रामपंचायत की अनेदखी के कारण गांव की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है. इन सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि इन पर चलना मुश्किल हो गया है. इन सड़कों पर पड़े गड्ढे तत्काल पाटे जाए,

Loading

धामनगाव बढ़े. ग्रामपंचायत की अनेदखी के कारण गांव की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है. इन सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि इन पर चलना मुश्किल हो गया है. इन सड़कों पर पड़े गड्ढे तत्काल पाटे जाए, गांववासियों को सुविधा उपलब्ध कराने की मांग गांववासियों द्वारा की जा रही है. गांव के वार्ड नंबर 1 से लेकर 6 तक जानेवाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए है. लगातार होनेवाली बारिश के कारण बारिश का पानी इन गड्ढों में जमा हो रहा है. वाहन चालक व नागरिकों को इन गड्ढों की गहराई का अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है जिससे वाहन चालक अपने वाहन से संतुलन खो बैठता है जिससे दुर्घटनाएं हो रही है. गली के अन्य सड़कों पर पानी का जमावड़ा होने के कारण कीचड ही कीचड हो गया है. इस मार्ग से बच्चें व महिलाओं को चलना मुश्किल हो गया है. बार बार शिकायत के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा. परिसर की नालियां कीचड से लबालब भरी पड़ी है. बारिश का पानी आने के बाद यह सारा कीचड़ सड़कों पर आ जाता है. ग्रामपंचायत इस मामले में तत्काल निर्णय ले, गड्ढों में गिट्टी या मुरुम डाले जाने की मांग गांववासियों द्वारा की जा रही है.