Home Quarantine

    Loading

    खामगांव. चिखली रोड स्थित अंत्रज फाटे की बस्ती में पुलिस ने 5 मई को कोबिंग आपरेशन कर सोने की गिन्नीयां देने का प्रलोभन देकर मारपीट व धोखाधड़ी करनेवाले गिरोह को पकड़ा था. जिसमें 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2 देशी कट्टे सहित 32 लाख रू. का माल जब्त किया था. मामले के जांच के दौरान ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पीएसआई जयपालसिंह ठाकुर ने 9 मई को और एक संदिग्ध आरोपी को अंत्रज गांव से हिरासत में लिया.

    इस संदिग्ध आरोपी की वैद्यकीय जांच करने पर वह कोरोना पाजिटिव पाया गया. जिसके चलते उसे 9 मई की दोपहर 4 बजे घाटपुरी गांव के क्वारंटाइन सेंटर में भरती किया गया था. कुछ देर बाद डाक्टर संदिग्ध आरोपी विशाल चव्हाण की जांच करने गये तब वह सेंटर से नदारद होने की बात सामने आयी. जिससे खलबली मची थी.

    इस सेंटर पर पुलिस व सिक्यूरिटी गार्ड होने के बाद भी ऐसी घटना होने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. मामले में पुलिस नाइक शैलेश राजपूत की शिकायत पर शिवाजी नगर पुलिस थाने में उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.