Jayant Patil

    Loading

    • स्वाभिमानी ने जल संसाधन मंत्री 
    • जयंत पाटिल को सौंपा ज्ञापन 

    खामगांव. तहसील के निम्न ज्ञानगंगा प्रकल्प–2 में खेत जमीन गए किसानों को फलवृक्षों का मुआवजा आज तक नहीं मिला है. किसानों को परेशान करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पर कार्रवाई हो, इसके लिए स्वाभिमानी किसान संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम अवथले ने जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल से खामगांव में भेंट कर उक्त मांगों का ज्ञापन सौंपा.

    ज्ञानगंगा कालेगांव परिसर के प्रकल्पग्रस्त किसानों ने प्रलंबित मांगों को लेकर 26 जनवरी से बांध दीवार पर अनशन शुरू हैं. 13 दिनों से शुरू अनशन की सरकार व प्रशासन ने दखल नहीं ली है. जिससे इन अन्याग्रस्त किसानों की ओर धान देकर न्याय देने की मांग का ज्ञापन जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल को स्वाभिमानी किसान संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम अवथले सहित किसानों ने दिया.

    ज्ञापन में कहा गया हैं कि, निम्न ज्ञानगंगा प्रकल्प शुरू हुआ तब से काम पूरा होने तक क्या – क्या हुआ, इसका लेखाजोखा रखा गया हैं. प्रकल्पग्रस्त किसानों पर कैसा अन्याय किया गया है, इसकी जानकारी स्वाभिमानी की ओर से उक्त ज्ञापन में दी गई. जांच कर दोषी पाए जानेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई करें, यह मांग भी ज्ञापन के जरिए की गई हैं.

    ज्ञापन देते समय महेंद्रसिंग राठोड़, विशाल राठोड़, सुरेंद्रसिंग राठोड़, सुरेंद्र राठोड़, ज्ञानेश्वर मुंडे, प्रकाश धोटे, अनंता वाघमोर, वसंता अमलकार, परमेश्वर निमकर्डे, परमेश्वर राठोड़, वामन मानकर, गोपाल मोरखडे, चैतन्य वाफफदाने, श्रीराम मुंडे, सौरभ देवकर, ज्ञानेश्वर सातव, नीलेश वाघमारे आदि किसान उपस्थित थे.