संतप्त किसानों ने बंद करवाया समृद्धि महामार्ग का कार्य- धूल से फसल का नुकसान होने का आरोप

Loading

बुलढाना. दिवंगत बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग के कार्य से खेत में आ रही धूल से त्रस्त होकर मेहकर तहसील के कल्याण शिवार के संतप्त किसान अनिरुद्ध तांगडे ने हाथ में कुल्हाडी लेकर खेत से समीप से जा रही वाहनों के रोककर कार्य बंद करवाया. किसान का रौद्ररूप देखकर आपको कंपनी के अधिकारियों की फजीहत हुई. इस स्थान पर कार्य के टिप्पर व वाहनों की लंबी कतारें लगी थी.

मेहकर तहसील के 36 किलोमिटर समृद्धि महामार्ग का कार्य आपको कंपनी मार्फत शुरू है. महामार्ग के नीचे की साइड को एप्रोच रास्ता है. यहां से दिन भर कार्य के ट्रकों का आवागमन शुरू रहता है. जिससे रास्ते को लगकर के खेतों में धूल जाने से किसानों का नुकसान हो रहा है. खेत में अभी तुअर, चना, गेहूं की खड़ी फसल है. चना व तुअर कटाई को आई है. धूल से खेत में मजदूर कार्य के लिए आते नही है.

धूल से फसल प्रभावित हो रही है. कंपनी ने नियमों के अनुसार दिन भर में तीन वक्त रास्ते पर पानी डालना चाहिए. जिससे धूल उड़ेगी नही. लेकिन ठेकेदार रास्ते पर पानी डालता नही जिससे त्रस्त होकर ग्राम कल्याण के किसान अनिरुद्ध तांगडे ने नाराजगी व्यक्त की.