मजदूरों ने किया पोकलैंड पर कब्जा, ठेकेदार ने पैसे देने में की आनाकानी

Loading

मलकापुर. नांदुरा तहसील में जिगांव प्रकल्प का निर्माण कार्य एमएस कंपनी व्दारा किया जा रहा है. तो पुर्नवसन का कार्य औरंगाबाद निवासी सोमानी के देवाशीष कंपनी को दिया गया हैं. इस कंपनी ने प्रकल्पग्रस्त युवाओं को पुर्नवसन परिसर में ट्रैक्टर व्दारा मुरुम डालने का कार्य करवाया. जिसके चलते युवाओं ने काम करने के बाद इसके बदले में 15 लाख रु. मेहनताना ठेकेदार सोमानी से मांगा. लेकिन फिलहाल लॉकडाउन चालू होने से बैंक बंद हैं. ऐसे अलग अलग कारण बताकर पैसे देने के लिए टालमटोल की जा रही थी.

इस बारे में युवक ने मलकापुर नप के नगराध्यक्ष हरीश रावल से शिकायत की. साथ ही ठेकेदार के विरोध में सरपंच मोहन वसतकार, राम पांडव, सुनील गोरे, महेंद्र वतपाल, अनिल गोरे, शांम पांडव, संतोष वतपाल, विनोद वसतकार आदि युवाओं ने रावल के नेतृत्व में मुंडन आंदोलन किया. साथ ही ठेकेदार के पोकलैंड मशीन पर कब्जा लिया. जब तक मजदूरों के 15 लाख रु. नहीं दिए जाते तब तक पोकलैंड मशीन वापस नहीं देने की बात रावल ने कही.