आदिवासियों की हल होगी  समस्याएं, पालकमंत्री डा. शिंगणे का आश्वासन

Loading

बुलढाना. जिले के आदिवासी समाज बंधुओं की कई मांगें व समस्याएं प्रलंबित है. आदिवासी समाज को मुख्य प्रवाह में लाने हेतु सरकारी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. समाज बंधुओं की समस्याएं हल करने का प्रयास किया जाएगा. उक्त प्रतिपादन पालकमंत्री डा.राजेंद्र शिंगणे ने दिया है. वे जलगांव जामोद तहसील के ग्राम भिंगारा में विश्व आदिवासी दिन कार्यक्रम में बोल रहे थे. 

ग्राम भिंगारा में आदिवासी दिन मनाया जाता है  जिसमें ग्राम भिलाला, भिंगारा, बारेला, पावजाती भिंलारा के आदिवासी बंधु शामिल होते हैं. प्रति वर्ष के अनुसार विविध पारंपारिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना संकट के कारण नियमों का पालन करते हुए यह दिन मनाया गया. कार्यक्रम में जिप के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पाटिल अवचार, भीमराव पाटिल, डा.दाभाडे प्रमुखता से उपस्थित थे. पालकमंत्री ने कहा कि आदिवासी बंधुओं की समस्याएं हल करने के लिए शीघ्र ही अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी बंधु उपस्थित थे.