जल किल्लत: शीघ्र करे उपाय योजना

खामगांव. खामगांव निर्वाचन क्षेत्र में बारिश कम होने के कारण जल किल्लत की समस्या निर्माण हुई है. जिसकी वजह से विधायक आकाश फुंडकर की अध्यक्षता में संभावित जल किल्लत से निपटने के लिये उपाय योजना करने के

Loading

खामगांव. खामगांव निर्वाचन क्षेत्र में बारिश कम होने के कारण जल किल्लत की समस्या निर्माण हुई है. जिसकी वजह से विधायक आकाश फुंडकर की अध्यक्षता में संभावित जल किल्लत से निपटने के लिये उपाय योजना करने के बारे में पंचायत समिति में सभा का आयोजन किया गया था. इस वक्त विधायक फुंडकर ने अधिकारियो को उक्त निर्देश दिये.

इस वर्ष बारिश कम होने की वजह से भारी जल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस पर शीघ्र उपाययोजना कर अमल करने की जरूरत है. जल किल्लत दूर करने के लिये टैंकर से जल वितरित किया जाये, कुंए का अधिग्रहण किया जाये आदि उपाय योजना शीघ्र गति से करने के निर्देश विधायक फुंडकर ने अधिकारियो को दिये.

इस बैठक में एसडीएम मुकेश चव्हाण, तहसील शीतलकुमार रसाल, पं.स.गटविकास अधिकारी शिंदे समेत जि.प.सभापति डा.गोपाल गव्हाले, पं.स.सभापति उर्मिला गायकी, जि.प.सदस्या मालुबाई मानकर, जयश्री टिकार, वर्षा उंबरकार, आशा चिमनकार, पुंडलिक बोबटकार, रेखा महाले, विलास काले, उर्मिला गायकी, दुर्गा महाले, राजेश तेलंग इनके समेत सरपंच, उपसरपंच उपस्थित थे.