Well
File Photo

Loading

खामगांव. अमडापुर नाका समीप नीलकंठ नगर निवासी प्रशांत शर्मा दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए जलंब निवासी विठ्ठल लाहुडकार के नांदुरा रोड़ स्थित खेत में गए थे. इस वक्त प्रशांत शर्मा का मेहमान दीपक शर्मा भी उनके साथ था. दोपहर के समय में दीपक खेत के कुएं में नहाने गया. बहुत देर होने के बाद भी वापस नहीं लौटने पर अन्य लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

आखिर इस घटना की खबर जलंब पुलिस को दी गई. थानेदार पी. आर. इंगले पुलिस कर्मचारियों सहित घटनास्थल पहुंचे. कुएं के समीप ही दीपक के कपड़े दिखाई दिए. जिससे दीपक कुएं में ही होने का अंदेशा लगाकर खोजबीन शुरू की गई. कुआ में करीब 30 फिट गहरा पानी था. गोताखोरों ने कुए के सतह तक जाकर खोजबीन की. तब उन्हें दीपक की लाश दिखाई दी. इस प्रकरण में प्रशांत शर्मा की शिकायत पर जलंब पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

जमावबंदी का उल्लंघन, 14 के खिलाफ मामला दर्ज
जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए खेत में इकठ्ठा होकर लॉकडाउन के समय में जमावबंदी आदेश का उल्लंघन किया गया. जिसके चलते जलंब पुलिस ने पार्टी में शामिल होनेवाले 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.