AAA टेक्नोलॉजी का IPO 42 रुपए पर आएगा

Loading

  • साइबर सिक्युरिटी ऑडिट क्षेत्र की लिस्ट होने वाली पहली कंपनी

मुंबई. आईटी एंड साइबर सिक्युरिटी ऑडिट सेवाएं प्रदान करने वाली मुंबई स्थित कंपनी एएए टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का पहला सार्वजनिक निर्गम बुधवार 30 सितंबर को खुलेगा. 10.23 करोड़ रुपए के इस छोटे आईपीओ में कंपनी अपने 10 रुपए समभाव वाले 24.36 लाख इक्विटी शेयर 42 रुपए प्रति शेयर मूल्य पर बेचेगी. कंपनी के शेयर एसएमई ईमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे. चार्टर्ड फाइनेंस मैनेजमेंट लि. इस आईपीओ की प्रबंधक और एनएनएम सिक्युरिटीज मार्केट मेकर है. आईपीओ से प्राप्त पूंजी का उपयोग कंपनी अपना कारोबार का विस्तार करने के लिए करेगी. पूरी तरह ऋण मुक्त, लाभप्रद और पिछले 3 वर्षों से 30% का लाभांश प्रदान करने वाली एएए टेक्नोलॉजीज 9.13 के काफी आकर्षक मूल्य आय अनुपात (पीई रेशियो) पर ही यह आईपीओ जारी कर रही है. जबकि ‍विगत वर्षों में आईपीओ लाने वाली अधिकांश कंपनियों ने 20 से 40 के महंगे पीई रेशियो पर अपने शेयर बेचे हैं. जिससे निवेशकों को ज्यादा प्रतिफल नहीं मिल पाया है.

‘डिजिटल इंडिया’ के साथ तेजी से विकास कर रही एएए टेक्नोलॉजीज को आईटी एंड साइबर सिक्युरिटी ऑडिट क्षेत्र के गहन अनुभवी विशेषज्ञों अंजय अग्रवाल और वेणुगोपाल धूत ने प्रमोट किया है. यह इस उभरते क्षेत्र की शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनी है. कंपनी के ग्राहकों में बड़े बैंक, एक्सचेंज, सरकारी संस्थान सहित विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हैं. इसके पास साइबर सिक्युरिटी पेशेवरों की मजबूत टीम है. इसने वित्त वर्ष 2019-20 में 14.25 करोड़ रुपए की कुल आय पर 3.70 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया.