ADANI
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: अडानी समहू के जवाबों से शायद शेयर मार्केट (Share Market Updates) सहमत नहीं है। यही कारण है कि अडानी ग्रुप के कई शेयरों पर आज भी लोअर सर्किट लगा हुआ है। दरअसल तीन विदेशी फंडो के खतों में एनएसडीएल (NSDL) द्वारा फ्रीज करने के बाद अडानी ग्रुप ने सफाई पेश करते हुए प्रतिक्रिया दी है। ऐसा लग रहा है कि शेयर बाजार को कंपनी का जवाब पसंद नहीं आया है। 

    ज्ञात हो कि अडानी ग्रुप के कई शेयर आज भी धड़ाम हो गए हैं। अडानी पावर 133,90 रुपये के नीचे चला गया है जिसके चलते इसमें 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया है। अडानी ट्रांसमिशन भी निचले स्तर पर गया है जिसकी कीमत 1441.40 हो गई है। अडानी टोटल गैस का भी यही हाल है। इनमें भी 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। 

    गौर हो कि शेयर मार्केट में जब भी किसी एक शेयर पर लोअर या अपर सर्किट लगता है तो उसका बिज़नेस रोक दिया जाता है। अडानी समूह के शेयरों पर एनएसडीएल के एक्शन के बाद असर पड़ा है। सोमवार को कंपनी ने जो बयान दिया है उसमें कहा कि अकाउंट फ्रीज करने की खबर गलत है। निवेशकों को भ्रमित करने के लिए किसी की तरफ से यह खबरें फैलाई गई हैं।