Representative Photo
Representative Photo

Loading

नई दिल्ली. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने अपरेंटिस की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 432 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए 30 अगस्त, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। एसईसीआर (SECR) बिलासपुर डिवीजन में निम्नलिखित ट्रेडों के लिए वैकेंसी हैं – सीओपीए (COPA), स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, आरएसी मैकेनिक, वेल्डर, प्लम्बर, मेसन, पेंटर, कारपेंटर, मशीनिस्ट, टर्नर और शीट मेटल वर्कर।

SECR ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियाँ-

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 1 अगस्त, 2020 से
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 अगस्त 2020 से 23:59 बजे तक।

SECR ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2020: वेकेंसी डिटेल्स-

कुल- 422

सीओपीए-90, स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 25, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) -25, फिटर -80, इलेक्ट्रीशियन – 50, वायरमैन- 50, इलेक्ट्रॉनिक / मैकेनिक- 6, आरएसी मैकेनिक- 6, वेल्डर – 40, प्लम्बर- 10, मेसन – 10, पेंटर- 5, बढ़ई- 10, मशीनिस्ट- 5, टर्नर- 10, शीट मेटल वर्कर- 10

SECR ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2020: आयु सीमा (01/07/2020 के अनुसार)-

  • जनरल / UR उम्मीदवारों के लिए 15-24 वर्ष

रिलैक्सेशन

  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष की 
  • ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष

SECR ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2020: चयन प्रक्रिया-

मैट्रिक और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों को बराबर वेटेज दिया जाएगा।

SECR ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2020: आवेदन कैसे करें-