autocomponents-firm-sswl-bags-new-orders-worth-over-1-m-from-us

वाहन कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड (एसएसडब्ल्यूएल) को अमेरिका से 10 लाख डॉलर का नया ऑर्डर मिला है।

Loading

नयी दिल्ली. वाहन कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड (एसएसडब्ल्यूएल) को अमेरिका से 10 लाख डॉलर का नया ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी अमेरिका के मिनी बस (कैरेवैन) बाजार के लिए 1.19 लाख से अधिक पहियों की आपूर्ति करेगी। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस ऑर्डर पर उसके चेन्नई संयंत्र में अगस्त से काम शुरू किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि उसे किसी एक ग्राहक से मिले सबसे बड़े ऑर्डरों में से एक है।

बयान में कहा गया है अमेरिका से इतना बड़ा ऑर्डर मिलना दिखाता है कि कोरोना वायरस के प्रसार के नरम पड़ने के बाद वैश्विक बाजार में हालत सुधर रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि इस घटनाक्रम के बाद उसके चेन्नई कारखाने में उत्पादन गतिविधियां तेज होंगी। इसमें कहा गया है, ‘‘बाजार में जैसे जैसे स्थायित्व आयेगा दूसरे ग्राहकों से भी नये आर्डर मिलने की उम्मीद है।”(एजेंसी)