Bank of India में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, यहां करें चेक

Loading

बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क और जनरल बैंकिंग ऑफिसर के लिए रिक्त पदों पर भर्ती निकली है।यह वैकेंसी  खिलाडियों के लिए निकाली गई हैं। आवेदनकर्ता 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 1 अगस्त 2020 से 16 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।  

महत्त्वपूर्ण तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख- 1 अगस्त 2020

आवेदन की अंतिम तारीख- 16 अगस्त 2020

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती के लिए 14 ऑफिसर और 14 क्लर्क पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या फील्ड ट्रायल के जरिए इस भर्ती के लिए 14 ऑफिसर और 14 क्लर्क पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या फील्ड ट्रायल के जरिए किया जाएगा।

आयुसीमा 

क्लर्क और अधिकारी दोनों के लिए आयुसीमा 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।  

शैक्षणिक योग्यता 

क्लर्क के पद के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है , जबकि ऑफिसर पद के लिए ग्रेजुएशन डिग्री  अनिवार्य होगी। 

चयन प्रकिया 

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या फील्ड ट्रायल्स के जरिए किया जाएगा। ऑफिसर और क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदनों को अनुभव और योग्यता के आधार पर अलग कर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू या फील्ड ट्रायल का आयोजन होगा।

स्पोर्टिंग क्वालीफिकेशन

क्लर्क- स्पोर्टिंग इवेंट/डी-कैटेगरी के अंदर चैंपियनशिप

ऑफिसर- ए, बी और सी कैटेगरी के अंदर चैंपियनशिप

यहां करें अप्लाई 

योग्य उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

आवेदन शुल्क 

सामान्य वर्ग के लिए 200 रुपये और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी के लिए 50 रुपये का शुल्क अदा करना होगा।