भारत बॉन्ड ईटीएफ का दूसरा निर्गम जुलाई में

Loading

एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट करेगी प्रबंधन

मुंबई. एडलवाइस म्युचुअल फंड जुलाई में भारत बॉन्ड ईटीएफ निर्गम की दूसरी क़िस्त लॉन्च करेगी, जिसमें दो नई सीरीज के साथ 14,000 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे. दिसंबर 2019 में ईटीएफ की शुरुआती सीरीज के सफल लॉन्च होने के बाद यह दूसरा जन निर्गम है. मार्केट डिमांड को देखते हुए दो नई ईटीएफ सीरीज के लॉन्च के जरिये 11,000 करोड़ रुपए के ग्रीन शू के विकल्प के साथ 3,000 करोड़ रुपए की प्रारंभिक राशि जुटाने का प्रस्ताव है. दो नई सीरीज अप्रैल 2025 और अप्रैल 2031 में मैच्योर होंगी.

निवेशकों को मिलेगा सुरक्षित विकल्प : राधिका गुप्ता

एडलवाइस म्युचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा कि भारत बॉन्ड ईटीएफ निर्गम निवेशकों को अलग-अलग समय में अपनी निवेश की जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक विकल्प देगा. मौजूदा माहौल में निवेशकों को अपने निवेश के लिए सुरक्षित, तरल और टैक्स कुशल विकल्प की जरूरत है और भारत बॉन्ड ईटीएफ इस आवश्यकता को प्रभावी रूप से पूरा करता है. हमें खुशी है कि भारत बॉन्ड ईटीएफ की पहली सीरीज में निवेशकों का अनुभव अच्छा रहा है. जिनके पास डीमैट खाते नहीं हैं, वैसे निवेशकों के लिए समान बांड के साथ भारत बॉन्ड फंडस (एफओएफ) भी लॉन्च किया जाएगा. निवेशकों के विविध समूह से भारत बॉन्ड ईटीएफ की पहली क़िस्त 12,400 करोड़ रुपए से अधिक हुई.