Bharat Forge got a contract worth Rs 178 crore from the Indian Army

    Loading

    नई दिल्ली. भारत फॉर्ज (Bharat Forge) ने मंगलवार को कहा कि उसे कल्याणी एम 4 वाहनों की आपूर्ति के लिये रक्षा मंत्रालय से 177.95 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने कहा कि उसे भारतीय सेना के आपातकालीन खरीद कार्यक्रम के तहत संरक्षित वाहनों के लिये यह ठेका मिला है।

    पुणे स्थित कंपनी ने देश में बख्तरबंद वाहनों के निर्माण के लिये वैश्विक एयरोस्पेस एवं प्रौद्योगिकी कंपनी पैरामाउंट ग्रुप (Global Aerospace and Technology Company Paramount Group) के साथ सोमवार को एक समझौता किया। कल्याणी एम 4 विविध भूमिका वाला मंच है, जो किसी भी प्रकार के इलाके में सैन्य बलों की विशिष्ट जरूरतों को पूरा कर सकता है।(एजेंसी)