मोदी सरकार के आर्थिक पॅकेज से टूरिज्म सेक्टर को बड़ा सहारा, गाइड और स्टेकहोल्डर्स को फायदा

    Loading

    नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से अर्थव्यवस्था पर आए संकट को देखते मोदी सरकार ने दूसरे आर्थिक पॅकेज की घोषणा कर दी। सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा की। वित्तमंत्री ने दूसरे पॅकेज में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित टूरिज्म सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया। पिछले दो साल से बुरी हालात में पड़े इस सेक्टर के लिए बड़ी राहत मिलेगी। 

    टूरिस्ट गाइड और बाकी हितधारकों को आर्थिक सहायता 

    वित्त मंत्री ने घोषणा की कि, “पर्यटन को पुर्नजीवित करने के लिए 11,000 से ज़्यादा रजिस्टर टूरिस्ट गाइड और बाकी हितधारकों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसके तहत टूरिस्ट गाइड को एक लाख और टूरिस्ट कंपनी को 10 लाख का लोन दिया जाएगा, जिस पर  कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगा।”

    वित्तमंत्री ने आगे कहा, “जब अंतरराष्ट्रीय पर्यटन शुरू होगा तब पहले 5 लाख पर्यटकों को वीजा बिना किसी शुल्क के जारी किया जाएगा। इसका लाभ किसी भी पर्यटक को एक ही बार मिलेगा और ये योजना 31 मार्च 2022 या पहले 5 लाख वीजा पूरे होने तक जारी रहेगी।”