सेन्ट्रल बैंक के कर्ज 0.90% सस्ते

Loading

मुंबई. 4651 शाखाओं वाला सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपनी कर्ज ब्याज दरें घटाकर कोरोना काल में कर्जधारकों को राहत दे रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के इस अग्रणी बैंक ने अब अपनी कर्ज दरों में फिर 5 बीपीएस की  कटौती की घोषणा की है. इससे सेन्ट्रल बैंक के कर्ज और सस्ते हो जाएंगे. 

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर कटौती का फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए सेंट्रल बैंक लगातार कर्ज सस्ते कर रहा है और बैंक ने अप्रैल 2020 से अब तक अपनी  बेंचमार्क कर्ज दर 90 बीपीएस पॉइंट तक घटाईं है. इस कटौती के बाद एक साल की अवधि के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 7.10% रह गई है, जो मार्च में 8% थी.  यह कटौती 15 सितंबर 2020 से प्रभावी होगी. जबकि 6 माह की अवधि के लिए एमसीएलआर 7% और 3 महिनों के लि‍ए 6.85% और एक माह के लिए 6.55% ही रहेगी.