Cottonseed oil cake futures fall on weak demand

Loading

नई दिल्ली. हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को बिनौलातेल खली की कीमत 14 रुपये की गिरावट के साथ 2,090 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी। एनसीडीईएक्स में बिनौलातेल खली के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 14 रुपये अथवा 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,090 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 52,430 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, बिनौलातेल खली के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 14 रुपये अथवा 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,157 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 11,750 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में कमजोरी के रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से यहां वायदा कारोबार में बिनौलातेल खली कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।(एजेंसी)