Crude oil

कच्चे तेल का वायदा भाव बृहस्पतिवार को 1.87 प्रतिशत टूटकर 2,839 रुपये प्रति बैरल पर आ गया।

Loading

नयी दिल्ली. कच्चे तेल का वायदा भाव बृहस्पतिवार को 1.87 प्रतिशत टूटकर 2,839 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। कमजोर मांग से कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से कच्चे तेल के वायदा भाव में गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का जुलाई अनुबंध 54 रुपये या 1.87 प्रतिशत टूटकर 2,839 रुपये प्रति बैरल पर आ गया।

इसमें 4,387 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह कच्चे तेल का अगस्त आपूर्ति का अनुबंध 50 रुपये या 1.71 प्रतिशत के नुकसान से 2,879 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इसमें 106 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 1.24 प्रतिशत के नुकसान से 37.54 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।(एजेंसी)