DCDC to open 25 more dialysis centers, will invest Rs 30 crore

Loading

नई दिल्ली. डायलिसिस केंद्र श्रृंखला डीसीडीसी किडनी केयर ने अपनी विस्तार योजना के तहत चालू वर्ष में 25 और केंद्र जोड़ने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी करीब 30 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। फिलहाल कंपनी के 112 डायलिसिस केंद्र हैं। इनमें से सिर्फदो एकल कंद्र हैं। शेष केंद्र अस्पतालों में हैं। डीसीडीसी किडनी केयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) असीम गर्ग ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अभी हमारे देशभर में 112 डायलिसिस केंद्र है। हमारी 2020 के अंत तक 25 और केंद्र खोलने की योजना है।”

उन्होंने कहा कि कंपनी मुख्य रूप से विभिन्न राज्य सरकारों के साथ भागीदारी करने और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर ध्यान दे रही है। गर्ग ने कहा, ‘‘विभिन्न राज्यों में पीपीपी मॉडल में हमारी सरकारी अस्पतालों में उपस्थिति है। निजी अस्पतालों में उपस्थिति सीमित है।” कंपनी के केंद्र दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और गुजरात में हैं। विस्तार के लिए निवेश के बारे में पूछे जाने पर गर्ग ने कहा कि हम करीब 30 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं।(एजेंसी)