DMart का पहली तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 95 करोड़ रुपये पर

    Loading

    नयी दिल्ली. खुदरा श्रृंखला डीमार्ट (DMart) का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लि. (Avenue Supermarts Ltd.) ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकाकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 95.36 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 40.08 करोड़ रुपये था। उस समय कोविड-19 महामारी की वजह से बाजारों में सख्त लॉकडाउन लागू था।

    एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून, 2021-22 तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 5,183.12 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,883.18 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च इस दौरान 5,077.22 करोड़ रुपये रहा जो अप्रैल-जून, 2020-21 की तिमाही में 3,875.01 करोड़ रुपये था।

    एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय जून तिमाही के दौरान 5,031.75 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,833.23 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आय 31 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन की अवधि अलग-अलग रही।” (एजेंसी)