Rupee opened flat against US dollar in early trade

Loading

मुंबई. घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के बावजूद रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पिछले बंद भाव से किसी बदलाव के बिना 74.83 के स्तर पर खुला। स्थानीय मुद्रा में आगे थोड़ी गिरावट देखने को मिली और यह दो पैसे टूटकर 74.85 पर कारोबार कर रही थी।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत गिरकर 93.28 पर आ गया। विदेशी मु्द्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों को अब आज दिन में आने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 351.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।