इस शख्स की एक दिन की कमाई है 50 हजार करोड़ रुपये, अमीरों की लिस्ट में बिल गेट्स और अंबानी को पछाड़ा   

    Loading

    नई दिल्ली. दुनिया की सबसे मंहगी ऑटो कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। Forbes’ real time billionaires list के अनुसार फ्रांसीसी बिजनसमैन और विश्व की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के सीईओ बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) उन्हें पछाड़कर दूसरे नंबर हैं। बता दें कि, आरनॉल्ट और उनके परिवार की नेटवर्थ 181.3 अरब डॉलर है जबकि मस्क की नेटवर्थ 180.6 अरब डॉलर है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 131.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इसलिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
    आरनॉल्ट का बिज़नेस 
    LVMH में आरनॉल्ट और उनके परिवार की 47.5 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के शानदार प्रदर्शन से पहली तिमाही में उनकी नेटवर्थ में बढ़ोत्तरी हुई है। इनके लक्जरी हाउस के पास 70 से अधिक ब्रांड हैं जिनमें Louis Vuitton, Christian Dior, Fendi, Moët & Chandon, Hennessy, and Veuve Clicquot शामिल हैं। कंपनी का रेवेन्यू पहली तिमाही में 16.9 अरब डॉलर रहा जो कि पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा है।
     
    एक दिन की कमाई 50 हजार करोड़ रुपये
    हालांकि मस्क अब भी रियल टाइम वेल्थ ट्रैकर Bloomberg Billionaires Index में 190 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में आरनॉल्ट 147 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 6.56 अरब डॉलर (करीब 50 हजार करोड़ रुपये) की तेजी आकी गई। आरनॉल्ट और उनके परिवार की नेटवर्थ इस साल 32.6 अरब डॉलर बढ़ी है।
     
    टॉप पर बेजोस बरकरार
    Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक ऐमजॉन (Amazon) के जेफ बेजोस दुनिया के सबसे बड़े रईस बने हुए हैं। उनकी नेटवर्थ 196 अरब डॉलर है। इस लिस्ट में एलन मस्क (Elon Musk) 190 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (146 अरब डॉलर) चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 113 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 
     
    अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज (Larry Page) 104 अरब डॉलर के साथ छठे, नामी निवेशक वारेन बफे (Warren Buffett) 103 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ सातवें, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 101 अरब डॉलर के साथ आठवें, अमेरिकी बिजनसमैन और निवेशक स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 93.8 अरब डॉलर के साथ नौवें और उनके हमवतन लैरी एलिसन 91.3 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दसवें स्थान पर हैं। दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से 9 अमेरिका के हैं।
    साथ ही इस लिस्ट में एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 13वें नंबर हैं। उनकी नेटवर्थ 71.1 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.64 अरब डॉलर की कमी आई है। अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 55 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस सूची में 23वें स्थान पर हैं।