इक्विटास बैंक की डिजिटल बैंकिंग सुविधा

Loading

घर बैठे खोलें बचत खाता

मुंबई. देश के सबसे बड़े लघु वित्त बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने देशभर में लागू लॉकडाउन को देखते हुए डिजिटल बैंकिंग की सुविधा की पेशकश की है. इसके तहत ग्राहक को बैंक की किसी शाखा में जाने की जरूरत भी नहीं है और वह डिजिटल बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठाते हुए सेल्फी एफडी और सेल्फी सेविंग्स अकाउंट्स खोल सकता है.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के कंट्री हैड मुरली वैद्यनाथन ने कहा कि नए ग्राहक अपने घर बैठे सेल्फ-ऑनबोर्डिंग करते हुए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक अपनी आधार संख्या और पैन के साथ 90,000 रुपए तक की सेल्फी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) ऑनलाइन खोल सकते हैं और फिर केवल तीन मिनट में एफडी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और 1 वर्ष के लिए 7.75% वार्षिक तक रिटर्न प्राप्त सकते हैं. सेल्फी एफडी एक डिजिटल स्टैंडअलोन इंस्टा फिक्स्ड डिपॉजिट है, जिसे भारत के किसी भी पूर्ण-केवाईसी गैर-इक्विटास बैंक खाते से यूपीआई वीपीए फंड की पेशकश करके, अपने घर बैठे-बैठे खोला जा सकता है.