BSE में मित्सु केम ने कराई पहली वर्चुअल लिस्टिंग

Loading

मुंबई. कोरोना काल में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते कार्पोरेट प्रोग्राम भी नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में शेयर बाजार में लिस्टिंग कराने के लिए कंपनियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नए तरीके निकाल रही है. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में मित्सु केम प्लास्ट लि. ने पहली वर्चुअल यानी ऑनलाइन लिस्टिंग कराई. हॉस्पिटल ए‍वं इंटस्ट्रियल फर्नीचर निर्माता कंपनी मित्सु केम प्लास्ट अब बीएसई एसएमई से निकलकर बीएसई मेनबोर्ड में लिस्ट यानी सूचीबद्ध हो गई है. 

‘डिजिटल इंडिया’ मिशन को मिलेगा बढ़ावा :आशीष चौहान

एक्सचेंज में इस पहली वर्चुअल लिस्टिंग पर बीएसई के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार चौहान ने कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण हालात में मित्सु केम ने टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए एक नई सराहनीय पहल की है. आज कंपनियों को प्रगति के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग अधिक से अधिक करने की जरूरत है. इससे प्रधानमंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन को भी बढ़ावा मिलेगा. वर्चुअल लिस्टिंग कार्यक्रम में बीएसई एसएमई के हैड अजय ठाकुर, मित्सु केम के अध्यक्ष जगदीश डेढिया तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. महाराष्ट्र स्थित मित्सु केम प्लास्ट कंपनी विगत 3.5 साल से बीएसई एसएमई में सूचीबद्ध है. इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 130% का फायदा दिया है. बीएसई मेनबोर्ड में बुधवार को इसका शेयर 20% बढ़कर 87 रुपए पर बंद हुआ.