Dollar
File Photo

Loading

मुंबई. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.27 अरब डॉलर बढ़कर 506.84 अरब डॉलर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पूर्व 19 जून को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.08 अरब डॉलर घटकर 505.57 अरब डॉलर रह गया था। पांच जून को समाप्त सप्ताह में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डालर के स्तर से ऊपर चला गया था। उस समय यह 8.22 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 501.70 अरब डॉलर पहुंच गया था। 12 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 507.64 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।

विदेशीमुद्रा भंडार में 26 जून को समाप्त सप्ताह में आई तेजी का कारण कुल मुद्राभंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों का बढ़ना है। रिजर्वबैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशीमुद्रा आस्तियां 56.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 467.60 अरब डॉलर हो गई।

रिजर्व बैंक के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार 70.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 33.52 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.44 अरब डॉलर जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित मुद्राभंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.27 अरब डॉलर हो गया। (एजेंसी)