वित्त वर्ष 2022 में 10.5 प्रतिशत रह सकती है GDP, दास ने कहा- अनुमान को संशोधित करने का कोई कारण नहीं

    Loading

    नई दिल्ली: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) के गवर्नर शशिकांत दास (Shashikant Das) ने गुरुवार को कहा कि, “वित्त वर्ष 2022 में भारत (India) की सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) की अनुमानित वृद्धि दर 10.5 प्रतिशत रह सकती है।” इसी के साथ उन्होंने कहा कि, “मुझे विकास के अनुमान को नीचे की ओर संशोधित करने का कोई कारण नहीं दिखता।”

    बीते वित्त वर्ष में 7.3 प्रतिशत की गिरावट 

    ज्ञात हो कि, बीते वित्त वर्ष 2021 में जीडीपी में करीब 7.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, यह सरकार से अनुमानित गिरावट से 0.2 प्रतिशत कम थी। बीते साल के पहली तिमाही ने जहां जीडीपी में गिरावट दर्ज हुई थी, वहीं आखिरी वित्त वर्ष में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।