File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: मजबूत हाजिर मांग (Spot Demand) के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार (Futures Market) में शुक्रवार को सोने (Gold) का भाव 104 रुपये की तेजी के साथ 47,542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी के लिये सोने की कीमत 104 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,560 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

    वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,833.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। (एजेंसी)