Investment opportunities in Delhi-Mumbai Expressway project worth Rs 1 lakh crore: Gadkari

Loading

नयी दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार देश का निर्यात बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रही है।

उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया है। गडकरी ने यहां एक वर्चुअल परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश के निर्यात को किसी तरीके से बढ़ाया जा सकता है, इस बारे में सोमवार को प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया।

गडकरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) को भुगतान में विलंब का अगले चार-छह माह में समाधान ढूंढ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र का काफी पैसा भारत सरकार और उसके उपक्रमों, राज्य सरकारों और उसके उपक्रमों, प्रमुख उद्योगों के पास फंसा है। इस वजह से इन इकाइयों को काफी दिक्क्त आ रही है। (एजेंसी)