IBPS ने अगस्त में होने वाली परीक्षाएं की स्थगित

Loading

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अगस्त 2020 में होने वाली कई भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जानकारी हो कि देशभर में ये परीक्षाएं 9 अगस्त 2020 को नियोजित की गई थी। आईबीपीएस ने नोटिस जारी कर परीक्षाएं स्थगित होने की जानकारी दी  है।  

इस नोटिस में परीक्षा की नई तारीख की जानकारी भी दी गई है। इसके अनुसार, आईबीपीएस 9 अगस्त 2020 की सभी परीक्षाएं अब 12 अगस्त 2020 को कराएगा। आईबीपीएस द्वारा जारी आधिकारिक लिंक पर जाकर आप और अधिक जानकारी देख सकते हैं। आईबीपीएस ने अभ्यर्थियों को समय-समय पर अपनी वेबसाइट ibps.in विजिट करते रहने की सलाह दी है।

इन परीक्षाओं की तारीख बदली

फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट (पोस्ट कोड – 4)

रिसर्च एसोसिएट (पोस्ट कोड – 5)

रिसर्च एसोसिएट टेक्निकल (पोस्ट कोड – 6)

हिंदी ऑफिसर (पोस्ट कोड – 7)

एनालिस्ट प्रोग्रामर – विंडोज (पोस्ट कोड – 8)

एनालिस्ट प्रोग्रामर – लाइनक्स (पोस्ट कोड – 9)

आईटी एमिनिस्ट्रेटर (पोस्ट कोड – 10)

प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (पोस्ट कोड – 11)