इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट 2020: 400 पदों पर न‍िकली भर्ती, बिना परीक्षा पाएं नौकरी

Loading

हेड क्वार्टर वेस्टर्न कमांड, भारतीय सेना ने 400 विभिन्न रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं। इंटरव्‍यू के आधार पर 7 से 10 अगस्‍त 2020 तक सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोज‍ित होगा, इसी के आधार पर उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा। इंटरव्‍यू के ल‍िये उम्‍मीदवारों को करछम गांव, ज‍िला क‍िन्‍नौर (आवेदकों को पुलिस स्टेशन टापरी में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा)।

महत्‍वपूर्ण तारीख

इंटरव्‍यू की तारीख: 7 से 10 अगस्‍त 2020

पदों की जानकारी

मेट्स और मेट्स व स‍िव‍िल‍ियन: 34

पोर्टर: 360

सफाईवाला: 6

योग्‍यता

उम्मीदवार जिन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें हिमाचल प्रदेश के रहवासी से साथ भारत का नागरिक होना अनिवार्य होगा। ग्राम पंचायत के मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड में आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आध‍िकार‍िक नोटिफिकेशन यहां नीचे डायरेक्‍ट ल‍िंक पर चेक करें। 

 https://imgk.timesnownews.com/media/Notification-HQ-Western-Command-Mate-Porter-Safaiwala-Posts.pdf

 व‍िवरण

ड्यूटी और उपलब्धता के आधार पर उम्मीदवारों को फील्ड टाइप/ टेंटेड आवास प्रदान किया जाएगा। एचपी सरकार के निर्देशों के अनुसार आवेदक को हिमाचल प्रदेश के ग्रीन जोन या गैर-नियंत्रण क्षेत्र का निवासी होना जरुरी हैं। उम्मीदवार संबंधित विवरणों के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक साइट की चेक कर सकते हैं।