File Pic
File Pic

Loading

मुंबई. निजी क्षेत्र के इन्वेस्को म्युचुअल फंड (Invesco Mutual Fund) ने ई-कॉमर्स और कंज्यूमर ट्रेंड आधारित नई निवेश योजना ‘इन्वेस्को ग्लोबल कंज्यूमर ट्रेंड्स फंड ऑफ फंड’ (Global Consumer Trends Fund of Fund) को लांच किया है। यह योजना निवेश के लिए 4 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खुली रहेगी। इसमें न्यूनतनम 1,000 रुपए का निवेश किया जा सकता है। यह एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है, जो इन्वेस्को ग्लोबल कंज्यूमर ट्रेंड फंड में निवेश करेगी। इन्वेस्को ग्लोबल कंज्यूमर ट्रेंड फंड अच्छा प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को बेहतर प्रतिफल देने में सफल हो रहा है।

वैश्विक कंपनियों में निवेश का मौका : सौरभ नानावटी 

इन्वेस्को म्युचुअल फंड के सीईओ सौरभ नानावटी ने कहा कि डिजिटल होती दुनिया में अब गेमिंग, ऑनलाइन, ई-कॉमर्स, इंटरटेनमेंट, इंटरनेट सेवा जैसी टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियां तेजी से ग्रोथ कर रही है। परंतु ई-कॉमर्स और कंज्यूमर ट्रेंड वाली ये वैश्विक कंपनियां भारत में लिस्टेड नहीं है। इसलिए हम तेज ग्रोथ वाली इन ग्लोबल कंपनियों में अपनी निवेश योजना के जरिए भारतीय निवेशकों को निवेश का मौका प्रदान कर रहे हैं। निवेशक इसमें एसआईपी और एकमुश्त निवेश कर सकते हैं।