Karnam Sekhar retired as Managing Director & CEO of IOB

Loading

नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) 30 जून को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि कर्णम शेखर 30 जून, 2020 को सेवानिवृत्त हो गए हैं। वह एक अप्रैल, 2019 को बैंक के साथ विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) तथा पूर्णकालिक निदेशक के रूप में जुड़े थे।

एक जुलाई, 2019 को उन्हें पदोन्नत कर बैंक का प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनाया गया था। देना बैंक और विजया बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय के बाद शेखर को आईओबी का विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया था। 21 सितंबर, 2018 से वह देना बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के पद पर थे। इससे पहले वह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के उप प्रबंध निदेशक एवं मुख्य ऋण अधिकारी थी। शेखर दिसंबर, 1983 में एसबीआई से जुड़े थे। (एजेंसी)