Life Insurance Corporation of India

  • 1.84 ट्रिलियन रुपए की रिकार्ड प्रीमियम आय

Loading

मुंबई. निजी कंपनियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद जीवन बीमा उद्योग (Life insurance Industry) में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का दबदबा कायम है। इसका कारण है कि एलआईसी पर आज भी बीमाधारकों का सबसे ज्यादा भरोसा है। देश की इस सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी ने कोरोना संकट के चुनौतीपूर्ण माहौल में भी वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 10.11% की ग्रोथ के साथ व्यक्तिगत बीमा व्यवसाय में 56,406 करोड़ रुपए की सर्वाधिक प्रथम ‍वर्ष प्रीमियम आय (First Year Premium) हासिल की है। 

नए बिजनेस से कुल 1.84 लाख करोड़ (ट्रिलियन) रुपए की रिकार्ड प्रीमियम आय प्राप्त की। वर्ष के दौरान कंपनी ने कुल 2.10 करोड़ पॉलिसियां (Policies) बेची। इसमें से 46.72 लाख सिर्फ मार्च महीने में ही बेची गयी, जो मार्च 2020 के मुकाबले 299% की शानदार बढ़ोत्तरी है।

81% बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर

एलआईसी बीमा उद्योग में 81% बाजार हिस्सेदारी (Market Share) के साथ लगातार शीर्ष पर है। मार्च 2021 में कंपनी की कुल पॉलिसीज के मामले में इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 81.04% हो गयी, जबकि पूरे साल में 74.58% रही। जबकि प्रथम ‍वर्ष प्रीमियम में इसकी बाजार हिस्सेदारी मार्च 2021 में 65% रही है, जबकि पूरे साल के दौरान यह 66% रही है। एलआईसी के पेंशन एवं ग्रुप स्कीम्स वर्टिकल ने भी 1,27,768 करोड़ रुपए की न्यू बिजनेस प्रीमियम इनकम अर्जित करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। जबकि पिछले साल 1,26,749 करोड़ रुपए की प्रीमियम आय हुई थी। कंपनी ने 31,795 नई स्कीम पेश करके भी एक नया रिकार्ड स्थापित किया है।

3.45 लाख से अधिक नए एजेंट बनाए

एलआईसी देश में रोजगार सृजन (Employment Creation) में भी अहम भूमिका निभा रही है। ‍वर्ष के दौरान कंपनी ने 3.45 लाख से अधिक नए एजेंट बनाए। अब देश में कंपनी के कुल बीमा एजेंटो (Insurance Agents) की संख्या 13.54 लाख हो गई है। साथ ही कंपनी ने सबसे ज्यादा 16,564 एमडीआरटी (MDRT) क्वालीफायर्स का निर्माण किया है। इनके अलावा 26,997 सेंचुरियन एजेंट भी तैयार करने में सफलता पाई है। 2020-21 में एलआईसी और इसके बीएंडएसी चैनल ने 2.46 लाख पॉलिसियां बेची और 23% की वृद्धि के साथ 1863 करोड़ रुपए की प्रीमियम आय हासिल की।

1.34 ट्रिलियन रुपए के दावों का पेमेंट

एलआईसी ने बीते वर्ष अपने पॉलिसीधारकों को दावों (Claims) के रूप में 1.34 लाख करोड़ (ट्रिलियन) रुपए की बड़ी राशि का भुगतान किया। दावों की बात करें तो कंपनी ने 2020-21 के दौरान 2.19 करोड़ मैच्योरिटी, मनी बैक और एन्यूटीज के दावों का निपटान किया है। इनके तहत पॉलिसीधारकों को 1.16 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। वर्ष के दौरान कंपनी ने 9.59 लाख डेथ क्लेम का निपटान करते हुए 18,137 करोड़ रुपए की राशि अदा की। कोरोना महामारी के कारण डेथ क्लेम में वृद्धि हुई।

‘यूलिप’ पर फिर किया फोकस

एलआईसी ने यूनिट लिंक्ड प्लान (ULIP) पर फिर फोकस करते हुए मजबूती के साथ इस सेगमेंट में वापसी की है। इसके लिए कंपनी ने बीमा सुरक्षा और इक्विटी मार्केट का दोहरा फायदा प्रदान करने के लिए ‘एसआईआईपी’ (SIIP) और ‘निवेश प्लस’ (Nivesh Plus) जैसे दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। इसके तहत कंपनी 90 हजार पॉलिसियों की बिक्री कर 800 करोड़ रुपए से अधिक का प्रीमियम जुटा रही है। इन प्लान में कंपनी ने नेट असेट वैल्यू यानी एनएवी, पोर्टफोलियो और स्विच विकल्प को ऑनलाइन कर दिया है।