Sitharaman

Loading

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था पर आए संकट के दौरान आम लोगों को राहत देने और सहायता करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही टैक्स में कटौती करने का ऐलान कर सकती हैं. मिली जानकरी के अनुसार सरकार शेयर बाज़ार में निवेशकों को राहत देने के लिए शेयर के लेन देन में लगने वाले टैक्स को कम कर सकती हैं. 

शनिवार को इसी मुद्दे पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ फ़ाइनेंशियल सेक्टर के रेगुलेटरो ने बैठक की हैं. जिसमे उन्होंने शेयर बाजार में निवेश करने वाले घरेलू निवेशकों को राहत देने के विषय पर चर्चा की गई. जिसके लिए सेबी ने विभिन्न प्रस्ताव भी मंत्री के सामने प्रस्तुत किए. 
 
वित्तमंत्री और एफएसडीसी के साथ हुई बैठक में शेयर बाज़ार के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमे लॉग कैपिटल गेन, पर लगने वाले टैक्स को काम करने, शेयर बाजार में घरेलू निवेशकों को मदद करने, शामिल रहे.
 
बैठक के बाद मिली जानकरी के अनुसार  वित्तमंत्री ने सभी से मिले सुझाव पर सकारात्मक रुख दिखाया और टैक्स को लेकर जल्द ही निर्णय लेने का अस्वाशन दिया हैं.
 
बतादें कि पिछले कई समय से लॉग कैपिटल गेन्स और STT पर लगने वाले टैक्स को काम करने की मांग हो रही थी.