Hyatt Regency
Image Credit : hyatt.com

    Loading

    मुंबई. कोरोना महामारी (Corona pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) का लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ अर्थव्यवस्था (Economy) पर गंभीर असर पड़ा है। इसका खामियाजा होटल इंडस्ट्री (Hotel Industry) को भी उठाना पड़ा है। कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने ले लिए लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण होटल इंडस्ट्री पूरी तरह चौपट हो चुकी है। मुंबई के सबसे प्रसिद्ध फाइव स्टार होटलों में से एक, हयात रीजेंसी अगले आदेश तक बंद रहेगा। अधिकारियों के अनुसार उनके पास सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं।

    यह होटल मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित है और इस होटल का स्वामित्व एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड के पास है।

    हयात रीजेंसी के महाप्रबंधक हरदीप मारवाह ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि, “यह होटल के सभी ऑन-रोल कर्मचारियों को सूचित करने के लिए है कि हयात रीजेंसी मुंबई के मालिक एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड से वेतन का भुगतान करने या होटल के संचालन का समर्थन करने के लिए कोई धनराशि नहीं आ रही है। नतीजतन, हयात रीजेंसी मुंबई के लिए सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। अगले आदेश तक होटल बंद रहेगा।”