shaktikant das
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: आरबीआई ने रेपो रेट (Repo Rate) में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बताया कि मॉनेटरी पॉलिसी (RBI Monetary Policy) में इस वर्ष किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में बढ़ती हुई महंगाई को ध्यान में आरबीआई ने पॉलिसी रेट में किसी भी तरह का बदलाव न करने का निर्णय लिया है। 

    बता दें कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 फीसदी रहेगा। एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 प्रतिशत रहेगा। रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 प्रतिशत रहेगा। दास ने कहा कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने निर्णय लिया है कि जब तक कोरोना महामारी का असर खत्म नहीं होता तब तक अकोमडेटिव नजरिया ही बरकरार रहेगा।

    शक्तिकांत दास ने कहा कि 2021-22 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 9.5% है। यह पहली तिमाही में 18.5%, दूसरी तिमाही में 7.9%, तीसरी तिमाही में 7.2% और चौथी तिमाही में 6.6% रहेगी।