Soya oil
File Photo

Loading

नई दिल्ली. हाजिर बाजाार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से वायदा कारोबार में बुधवार को रिफाइंड सोयातेल की कीमत 2.6 रुपये की गिरावट के साथ 829.2 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गयी। एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोयातेल के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.6 रुपये अथवा 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 829.2 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गयी जिसमें 27,720 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

रिफाइंड सोयातेल के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.5 रुपये अथवा 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 822 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गयी जिसमें 7,900 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोयातेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।(एजेंसी)