Rupee dollar

Loading

मुंबई. घरेलू शेयर बाजार(share market) के नकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर(dollar) के मुकाबले रुपया(rupee) छह पैसे गिरकर 74.84 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय इकाई 74.78 पर खुली, और फिर गिरावट के रुख के साथ अमेरिकी डॉलर(dollar) के मुकाबले 74.84 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव 74.78 के मुकाबले छह पैसे(rupee) की कमजोरी को दर्शाता है। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर(dollar)  की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर(dollar)  सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़कर 93.89 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत डॉलर(dollar) , घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के कमजोर आंकड़ों के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।